
मंडी, 27 मार्च (हि.स.)। मंडी प्रेस के चुनाव बुधवार को प्रेस क्लब भवन रामनगर में आयोजित किए गए। जिसमें सुभाष ठाकुर प्रधान पद पर विजयी हुए हैं। इसके अलावा हंसराज सैनी लगातार दूसरी बार महासचिव चुने गए। इसके अलावा मोनिका ठाकुर उप प्रधान और भगत सिंह गुलेरिया कोषाध्यक्ष चुने गए। इस अवसर पर सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी बीआर कौंडल ने चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाते हुए चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाए। उनके साथ सहायक की भूमिका राजकमल ने निभाई।
इस अवसर पर प्रधान पद के लिए हुए चुनाव में तीन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। जिसमें विनोद राणा ने अपना नाम वापिस ले लिया। सुभाष ठाकुर और मुनीश सूद के बीच हुए सीधे मुकाबले में सुभाष ठाकुर को 26 और मुनीश सूद को बीस मत पड़े। जिसके चलते सुभाष ठाकुर छह मतों से विजयी घोषित किए गए।
वहीं पर महासचिव पद पर भगत सिंह गुलेरिया ने अपना नाम वापस ले लिया। जिसमें हंसराज सैनी और रूपलाल कौंडल के बीच सीधा मुकाबला हुआ, जिसमें बाजी हंसराज सैनी के हाथ लगी। हंसराज सैनी को 29 और रूपलाल कौंडल को 17 मत प्राप्त हुए। जिसके चलते हंसराज सैनी 12 मतों से विजयी घोषित किए गए। उप प्रधान पद पर मोनिका ठाकुर और रजनीश कुमार हिमालयन के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें मोनिका ने जीत का परचम फहराया। मोनिका को 26 और रजनीश को बीस मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद के लिए भगत सिंह गुलेरिया और विनोद राणा के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें भगत सिंह दो मतों के अंतर से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे।
इस अवसर पर चुनाव अधिकारी बीआर कौंडल ने कहा कि प्रेस क्लब के चुनाव के बाद जो नई कार्यकारिणी बनी है, उससे न केवल पत्रकारों को अपितु समाज को भी उम्मीदें हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की आने वाले तीन साल में प्रेस क्लब मंडी का कार्यकाल बेहतरीन रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा