रोहतक में बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत

रोहतक, 6 मार्च (हि.स.)। गांव जसिया स्थित खेतों में बिजली लाईन ठीक कर रहे एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के परिजनों भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और इस बारे में पता किया। पुलिस के अनुसार गांव जसिया स्थित खेतों में लाईट ठीक करने के लिए बिजली विभाग के एएलएम मोनू गया हुआ था।

जब वह लाईट ठीक कर रहा था तो करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसी बीच सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंची और इस बारे में जांच पड़ताल की। पुलिस ने परिजनों के ब्यान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

-------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर