
हल्द्वानी, 4 मार्च (हि.स.)। नगर निगम शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लगातार अभियान चला रहा है। इसी क्रम में आज नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में कालाढूंगी रोड पर सफाई अभियान के दौरान फुटपाथ पर किए गए अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया। निगम की टीम ने रोड किनारे बनी अवैध सीढ़ियों को ध्वस्त कर दिया। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि हल्द्वानी शहर को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि फुटपाथ पर किए गए अवैध निर्माण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी। नगर निगम की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में मिला-जुला असर देखा गया। जहां कुछ लोगों ने अभियान का समर्थन किया, वहीं कुछ दुकानदारों और स्थानीय निवासियों ने इसे लेकर असंतोष भी जाहिर किया। हालांकि, नगर निगम का कहना है कि शहर को व्यवस्थित और सुंदर बनाने के लिए यह आवश्यक कदम है। नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें और सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता