अपडेट--हिसार : छिटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण ढंग से हुआ निगम चुनाव में मतदान

अर्बन एस्टेट में ईवीएम खराब होने के बाद मतदान की इंतजार में बैठे लोग।अपनी मां व अन्य परिजनों के साथ वोट डालने जाते पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता।मतदान सम्पन्न होने के बाद ईवीएम सील करते कर्मचारी।

नारनौंद नगरपालिका में मतदान रहा शांतिपूर्ण, 82 प्रतिशत से अधिक रहा मतदान

हिसार, 2 मार्च (हि.स.)। जिले में हिसार नगर निगम व नारनौंद नगरपालिका चुनाव

के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। हिसार निगम के लिए 52.4 प्रतिशत तथा नारनौंद

नगरपालिका के लिए 82 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

हिसार के सेक्टर 16-17 कम्युनिटी सेंटर में फर्जी मतदान की बात सामने आने के

बाद युवक ने हंगामा किया। भाजपा उम्मीदवार डा. सुमन यादव के एजेंट ने निर्दलीय उम्मीदवार

सुमन श्योराण पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया है। इसी तरह अर्बन एस्टेट बूथ नंबर

145 में रखी पार्षद वाली वोटिंग मशीन अचानक खराब हो गई।

यहां ढाई घंटे से वोटिंग मशीन

खराब रही। वोटिंग मशीन ना चलने के कारण इंतजार करके ज्यादातर वोटर बिना मतदान किए ही

वापस लौट गए। इस पर भाजपा नेता संजीव रेवड़ी ने प्रेजाइडिंग ऑफिसर से बात करके वोटिंग

के लिए अतिरिक्त समय मांगा। इससे पहले वोटिंग के दौरान अर्बन एस्टेट बूथ पर हंगामा

हो गया। भाजपा के बूथ अध्यक्ष नितिन सरदाना और जसविंदर सिंह वोटर लिस्ट लेकर मतदान

केंद्र में घुसने लगे।

यह देख पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक लिया। इस पर वे पुलिस से

भिड़ गए और कहा कि हम बूथ अध्यक्ष हैं। पार्टी ने हमारी ड्यूटी लगाई है। हमें अंदर जाने

से नहीं रोक सकते। मगर, पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद दोनों के बीच खूब बहस हुई।

आखिर में भाजपा नेता को पोलिंग बूथ के परिसर से बाहर जाना पड़ा।

कांग्रेस से बागी होकर भाजपा में शामिल हुए रामनिवास राड़ा ने राजकीय माध्यमिक

विद्यालय-2 में मतदान किया। राड़ा ने कहा कि भाजपा के मेयर उम्मीदवार प्रवीण पोपली और

सभी पार्षद कैंडिडेट चुनाव जीतेंगे। इसी तरह पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने अपने परिवार

सहित बाल भवन बूथ पर मतदान किया। कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार कृष्ण सिंगला टीटू ने

परिवार सहित सेक्टर 13 के कम्यूनिटी सेंटर में तथा भाजपा उम्मीदवार प्रवीण पोपली ने

सेक्टर 14 स्थित डीएवी स्कूल में परिवार सहित मतदान किया। देश की सबसे अमीर महिला एवं

हिसार की विधायक सावित्री जिंदल ने आईटीआई बूथ पर पहुंचकर वोट डाला।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर