इंग्लैंड की महिला टीम भुवनेश्वर में होने वाले एफआईएच प्रो लीग मैचों के लिए भारत पहुंची
- Admin Admin
- Feb 09, 2025
![](/Content/PostImages/75b9125a2dac694a05d0b1eb142ce855_1903189711.jpg)
भुवनेश्वर, 09 फरवरी (हि.स.)। इंग्लैंड की महिला हॉकी टीम एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2024-25 के भारत चरण के मैचों के लिए ओडिशा के भुवनेश्वर पहुंच गई है। रविवार को टीम का बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत हुआ।
विश्व की सातवें नंबर की टीम एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2024/25 के भारत चरण में मेजबान भारत और वर्तमान विश्व नंबर 1 नीदरलैंड से भिड़ेगी, जो 15 से 25 फरवरी तक भुवनेश्वर में होने वाला है। इंग्लैंड महिला टीम अपना पहला मैच 15 फरवरी को मेजबान भारत से खेलेगी। एफआईएच प्रो लीग के अपने अब तक सफर में इंग्लैंड महिला टीम ने एक जीत और तीन हार दर्ज की है।
फॉरवर्ड डार्सी बॉर्न ने भारत पहुंचने पर अपनी खुशी साझा करते हुए कहा, हम भारत में आकर बहुत उत्साहित हैं, खासकर हीरो हॉकी इंडिया लीग के बाद, हमें उम्मीद है कि यहां का माहौल वाकई शानदार होगा। मैं पहली बार भारत आई हूं, लेकिन यहां हॉकी को लेकर जो उत्साह है, वैसा मैंने पहले कभी नहीं देखा, इसलिए मैं बेहद उत्साहित हूं।
मुख्य कोच डेविड राल्फ ने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, हमें उम्मीद है कि मैच बहुत चुनौतीपूर्ण होंगे, लेकिन हम उत्साहित हैं। लड़कियों के लिए भारतीय दर्शकों के सामने खेलना अद्भुत होगा। हॉकी में यह सबसे अच्छी चीजों में से एक है जिसका आप अनुभव कर सकते हैं।
--------------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह