राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने किया ‘सचेत’ ऐप प्रारंभ

जयपुर, 6 फ़रवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कॉमन अलर्टिंग प्रोटोकॉल आधारित एकीकृत अलर्ट सिस्टम शुरू किया है। यह 3ए के सिद्धांतों ‘अलर्ट, अवेयरनेस, एक्शन’ पर आधारित एक जीआईएस आधारित पोर्टल है।

आपातकालीन अलर्ट की सूचनाएं सचेत मोबाइल ऐप और पोर्टल (sachet.ndma.gov.in) के जरिए प्राप्त की जा सकती हैं।

हीटवेव, भूकंप और चक्रवात जैसी आपदाओं से बचने के लिए यह ऐप एसएमएस के जरिए समय पर चेतावनी भेजता है। समय पर अलर्ट और जानकारी मिलने पर जानमाल की हानि को रोकने में यह ऐप कारगर साबित होगा। यह ऐप एड्राँइड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म पर मुफ्त उपलब्ध है और इसे संबंधित ऐप स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर