अभाविप के आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में विद्यार्थियों का उत्साह, 52 यूनिट रक्त संग्रहित
- Admin Admin
- Sep 16, 2025

गोरखपुर, 16 सितम्बर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्टूडेंट फॉर सेवा, गोरखपुर महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिस का उद्घाटन एम्स, गोरखपुर के दंत विभाग की आचार्या डॉ. प्रियंका रंजन और गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कुल 52 यूनिट रक्त दान कर समाजसेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर परिषद कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों को रक्तदान के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि एक यूनिट रक्त से तीन ज़िंदगियाँ बचाई जा सकती हैं। रक्तदान को सबसे बड़ा मानव धर्म बताते हुए उन्होंने कहा कि यह न केवल ज़रूरतमंद की जान बचाने का माध्यम है, बल्कि युवाओं के भीतर सेवा, संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी प्रबल करता है।
गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने अभाविप के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अभाविप केवल विद्यार्थियों के हितों के लिए ही नहीं, बल्कि समाज के प्रति भी निरंतर अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। रक्तदान जैसे अभियानों से यह स्पष्ट होता है कि परिषद न केवल शिक्षा जगत, बल्कि समाज की आवश्यकताओं को पूरा करने में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है।
डॉ.प्रियंका रंजन ने अभाविप के इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, यह न केवल किसी जरूरतमंद की जान बचाता है बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि अभाविप द्वारा आयोजित यह ब्लड डोनेशन कैंप युवाओं को समाजसेवा के लिए प्रेरित करने वाला कदम है। विश्वविद्यालय के विद्यार्थी और शिक्षक जिस उत्साह से इस अभियान से जुड़े हैं, वह सराहनीय और अनुकरणीय है। कैंप में श्री अस्पताल, दिव्यनगर के स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ अनुराधा सिंह, और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ए. के सिंह भी रहे।
इस अवसर पर अभाविप गोरक्ष प्रांत मंत्री मयंक राय, ऋषभ सिंह, डॉ.विजय चहल, डॉ. विनय सिंह, डॉ. विवेक शाही, डॉ दीपेंद्र मोहन सिंह अर्पित कसौधन, आकाश सिंह, आलोक गुप्ता, किशन मिश्रा, शुभम गोविंद राव, अभिषेक मौर्या आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय



