त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में दिखा मतदाताओं का उत्साह, लंबी कतारों में किया मतदान

धमतरी, 17 फ़रवरी (हि.स.)। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं का उत्साह देखते ही बना। चिलचिलाती गर्मी के बीच मतदाताओं ने लंबी कतारों में खड़े होकर मतदान किया। धमतरी व मगरलोड ब्लाक से मतदान की शुरुआत हुई। 17 फरवरी को प्रथम चरण के तहत जनपद पंचायत धमतरी और जनपद पंचायत मगरलोड के 156 ग्राम पंचायतों में सरपंच, पंच, जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्यों के पदों के चयन के लिए मतदान हुआ। ग्रामीण सरकार चुनने सुबह से ही गांवों के मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही।

सोमवार सुबह से जनपद पंचायत धमतरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रूद्री, मरादेव, गंगरेल, सोरम, भटगांव, कसावाही, तुमराबहारा, मुजगहन, रत्नाबांधा, लोहरसी, पोटियाडीह, परसतराई, भानपुरी, पीपरछेड़ी, रावां समेत अन्य गांवों के मतदान केन्द्रों में अलसुबह से ही मतदान करने मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। सरपंच, पंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के पद के लिए मतदान करने स्कूल व पंचायत भवनों में निर्मित मतदान केन्द्रों में महिला, पुरुष, युवक-युवती मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही। दोनों ब्लाकों में हुए मतदान में दो लाख 39 हजार 110 मतदाताओं को मतदान करने के लिए चुनाव शाखा द्वारा चिन्हांकित किया गया था, जो इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सरपंच, पंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य चुने।

मतदान केन्द्र भटगांव में मतदाता रहे परेशान: जिला मुख्यालय धमतरी से लगे ग्राम पंचायत भटगांव में सुबह से दोपहर तक मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही। यहां मतदाताओं के अनुसार पर्याप्त संख्या में मतदान केन्द्र नहीं होने के कारण मतदाताओं को मतदान करने के लिए अपने बारी आने का घंटों इंतजार करते रहे। ग्राम पंचायत रूद्री, मरादेव, गंगरेल, सोरम, भटगांव समेत कई अन्य मतदान केन्द्रों में मतदान की रफ्तार काफी धीमी रही। ऐसे में मतदाता मतदान करने की रफ्तार बढ़ाने की मांग मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों से करते रहे, ताकि निर्धारित समय तक सभी मतदाताओं को उनके मताधिकार करने का मौका मिल सके।

कलेक्टर नम्रता गांधी ने किया मतदान

कलेक्टर नम्रता गांधी ने आज हायर सेकेंडरी स्कूल रूद्री स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 204 में पहुंचकर अन्य मतदाताओं के साथ कतार में लगकर मतदान किया। उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती नागरिकों की भागीदारी पर निर्भर करती है और प्रत्येक मतदाता का वोट क्षेत्र के विकास की दिशा तय करता है। मतदान न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि यह एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है, जिससे हम अपने क्षेत्र के भविष्य का निर्धारण करते हैं। इससे पहले कलेक्टर गांधी ने मतदान केन्द्रों में व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

सरपंच के 156 व पंच के 2688 पदों के लिए हुआ मतदान

जनपद पंचायत धमतरी के 94 से 93 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए मतदान हुआ। एक पंचायत में सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं। वही 94 ग्राम पंचायतों में 1420 पंचों के लिए मतदान हुआ। इसी प्रकार जनपद पंचायत मगरलोड में 63 ग्राम पंचायत के लिए 270 सरपंच पद के अभ्यर्थी मैदान पर है। वहीं पंच पद के लिए कुल 1268 उम्मीदवारों के लिए मतदाताओं ने मतदान किया। इसी तरह 48 जनपद पंचायत सदस्यों के पद के 127 उम्मीदवार और छह जिला पंचायत सदस्यों के लिए 16 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदान के बाद मतगणना में हुई। मगरलोड की कुल सीटों के लिए 48 क्षेत्र के लिए 127 उम्मीदवार चुनाव मैदान पर है। वहीं जिला पंचायत धमतरी के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक पांच, छह सात धमतरी विकासखंड में एवं 8,9 मगरलोड विकासखंड अंतर्गत आते हैं। क्षेत्र क्रमांक 10 दोनों विकासखंड में शामिल है। इनके लिए भी मतदान हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर