दिल्ली में कृत्रिम वर्षा के लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक बार फिर केंद्र को लिखी चिट्ठी
- Admin Admin
- Oct 23, 2024
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (हि.स.)। बढ़ते वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को एक बार फिर पत्र लिखा है । उन्होंने दीपावली के बाद कृत्रिम वर्षा के जरिए प्रदूषण को कम करने के लिए विभिन्न विभागों की आपातकाल बैठक बुलाकर अनुमति दिलाए जाने की मांग की है ।
गोपाल राय ने आज कहा कि वायु प्रदूषण को लेकर सरकार गंभीर हैं, पानी के छिड़काव में तेजी लाने और अधिक प्रदूषित इलाकों में एंटी स्मॉग गन चलाने की तैयारी हो रही है। उन्होंने कहा कि एक्यूआई का स्तर बढ़ रहा है और पराली जलने की घटनायें भी बढ़ रही हैं । हवा का रुख़ भी अभी विपरीत है। कृत्रिम वर्षा के लिये बैठक बुलाई जाए इसके लिए तीसरी बार केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिख रहा हूं ।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से ज्यादा धान की खेती पंजाब में होती है। जब 2022 में पंजाब में हमारी सरकार बनीं तब एक अक्टूबर से 22 अक्तूबर तक पंजाब में तीन हजार से ज्यादा पराली जलने की घटनाएं थी । इस साल वही आंकड़ा चौदह सौ के करीब है । उत्तर प्रदेश और हरियाणा में जहां भाजपा की सरकार है वहां पराली जलाने की घटनाएं बढ़ी हैं।”
राय ने कहा कि पिछले साल आईआईटी कानपुर ने आर्टिफिशियल रेन के लिए प्रेजेंटेशन दिया था । उसे केंद्र सरकार के कई विभागों से अनुमति की जरूरत थी । हमने डेढ़ महीने पहले ही केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को चिट्ठी लिखी थी, आज मैं तीसरी बार पत्र लिख रहा हूं क्योंकि अब एक सप्ताह का समय है । अगर हम आपातकालीन बैठक करके उसकी तैयारी नहीं करते हैं तो इस बार भी कृत्रिम वर्षा प्रयोग करने से हम वंचित रह जाएंगे ।
उल्लेखनीय है कि पर्यावरण मंत्री ने मंगलवार को एक बैठक बुलाई थी । जिसमें प्रदूषण के स्तर को कम करने की बात की थी ।
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी