पर्यावरण जागरूकता शिविर आयोजित

इटानगर, 25 अप्रैल (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग जिलांतर्गत कीक गांव में हरित ग्रह स्वच्छ ग्रह विषय पर पर्यावरण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, आलो के छात्रों द्वारा किया गया, जिन्होंने समुदाय में स्थिरता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए अपने समर्पण और अथक परिश्रम का प्रदर्शन किया।

एनजीओ मार्जुम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कार्यक्रम को समर्थन किया गया था। जागरूकता शिविर की शुरुआत गांव के चारों ओर पर्यावरण संबंधी नारे लगाते हुए जुलूस के साथ हुई और वृक्षारोपण अभियान के साथ इसका समापन हुआ।

शिविर के दौरान पर्यावरण पर नाटक प्रस्तुत किया गया और पर्यावरण क्षरण के परिणामों और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला गया। जागरूकता शिविर में शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय आलो के छात्र मिनम तायेंग एडीओ और कीक गांव के लोगों ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी

   

सम्बंधित खबर