ईएसआईसी के क्षेत्रीय निदेशक ने मंत्री काे कराया ईएसआई की उपलब्ध हितलाभों से अवगत
- Admin Admin
- Feb 07, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
पटना, 07 फ़रवरी (हि.स.)। ईएसआईसी, पटना के नवनियुक्त क्षेत्रीय निदेशक ने ईएसआई क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह के साथ शुक्रवार काे शिष्टाचार भेंट की और इसके बाद समीक्षा बैठक की।
बैठक में क्षेत्रीय निदेशक ने बिहार में ईएसआईसी की वर्तमान स्थिति, इसके विस्तार एवं अधिक से अधिक बीमित व्यक्तियों तक लाभ पहुँचाने के साथ-साथ ईएसआई की ओर से उपलब्ध कराई जा रही हितलाभों जैसे चिकित्सा सुविधा, मातृत्व हितलाभ, अपंगता हितलाभ, आश्रित हितलाभ, बेरोज़गारी भत्ता, वृद्धावस्था चिकित्सा देखभाल, अंत्येष्टि व्यय, पुनर्वास भत्ता के बारे में विस्तारपूर्वक विवरण प्रस्तुत किया।
क्षेत्रीय निदेशक ने वर्तमान में 12 डीसीबीओ, एक आदर्श अस्पताल एवं महाविद्यालय, बिहटा एवं आदर्श अस्पताल फुलवारीशरीफ द्वारा बीमित व्यक्तियों को उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य संबंधी सेवा के बारे में भी जानकारी दी। बीमितों को गुणवतापूर्ण एवं त्वरित स्वास्थ्य सुविधा मिल सकें इसके लिए नये औषधालय एवं अस्पतालों की स्थापना की संभावनाओं पर भी चर्चा किया गया।
बैठक में मंत्री जी ने कहा कि जल्द ही सोसाइटी के गठन की संभावना है जिसके उपरांत औषधालयों एवं औषधालय-सह-शाखा कार्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी एवं बीमितों तक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुचारु एवं सुगम बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में कार्यारत फैक्ट्रियों एवं संस्थानों की जांच करायी जाए ताकि वंचित इकाईयों का पंजीकरण किया जा सकें एवं अधिक से अधिक बीमित व्यक्तियों को ईएसआई योजना के साथ जोड़ा जा सकें।
उन्होंने इस बात पर भी जोड़ दिया कि श्रम से जुड़े हुए विभिन्न इकाईयों एवं संस्थानों जैसे ईएसआईसी, ईपीएफओ, फैक्ट्रियों एवं श्रम कल्याण से जुड़े हुए अन्य नियामक संस्थायों के बीच आपसी सामंजस्य बनाये रखने की आवश्यकता है जिससे की श्रमिक वर्ग अधिक से अधिक एवं आसानी से सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकें।
बैठक में संयुक्त निदेशक, मुकेश कुमार; राज्य चिकित्सा अधिकारी(प्रभारी), डॉ जीतू रंजन; सहायक निदेशक, जयंत कुमार एवं डी.के.रंजन उपस्थित रहें। बैठक बहुत ही सकारात्मक एवं उपयोगी रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी