![](/Content/PostImages/cf4e19b97ac09160e519b4b4681efafe_651816665.jpg)
फरीदाबाद, 6 फरवरी (हि.स.)। अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने साकिर हत्याकांड मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि पुलिस चौकी सीकरी में शाहरुख निवासी खोरी शाह चौखा पुन्हाना जिला नूंह ने एक शिकायत दी। जिसमें शाहरुख ने बताया कि उसका भाई साबिर 31 जनवरी को सीकरी बल्लबगढ़ में कबाडी के पास मजदूरी के लिए आया था। दो फरवरी को शाहरुख के पास फोन आया कि उसके भाई साकिर की मृत्यु हो गई है। जिसकी सूचना पर वह मौका पर आया जिसने देखा की उसका भाई साकिर मृत अवस्था में पडा था। मृतक साबिर के शरीर पर चोटो के निशान थे। साबिर की किसी ने हत्या कर दी है। जिसके संबंध में थाना सेक्टर-58 में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से 2 आरोपियों को सीकरी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में विनय (18) व संदीप (18) का नाम शामिल है। दोनों आरोपी नंगला जोगियान सेक्टर 58 के रहने वाले है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि एक फरवरी की रात वह दोनों अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सीकरी-प्याला रोड़ पर मैट्रो के बने एक गोदाम में चोरी करने आए थे। तभी वहां पर मृतक आया, जिसने उन्हें चोरी करते हुए देख लिया था। जिसने विरोद्ध किया और चिल्लाने लगा। जिस पर उन्होंने मृतक को पकड लिया और आरोपी विनय ने चाकू से वार किया तथा आरोपी संदीप ने मृतक का मुंह बन्द कर लिया था व अन्य आरोपियों ने भी मृतक को पकड़ लिया। दोनों आरोपियों को मामले में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। हत्या के मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर