इटावा,23जनवरी(हि. स.)। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना बसरेहर पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले गैंग के शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई एक थार, एक स्कॉर्पियो, एक फर्जी आरसी, दो आधार कार्ड, एक एटीएम कार्ड बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने गुरूवार काे बताया कि साइबर फ्रॉड के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले गैंग के एक शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई एक थार, एक स्कॉर्पियो गाड़ी, एक फर्जी आरसी, एक एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड, एक मोबाइल फोन बरामद किया है। उन्होंने बताया कि थाना बसरेहर पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि साइबर फ्रॉड कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का एक शातिर बदमाश कल्ला वाले बाग के पास अपने साथियों के साथ खड़ा है और भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर थार गाड़ी में सवार युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम रॉकी उर्फ राकेश बाबू निवासी किल्ली रोड कस्बा व थाना बसरेहर बताया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से फर्जी नंबर प्लेट लगी एक थार गाड़ी, एक स्कॉर्पियो, एक एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड, एक मोबाइल फोन बरामद किया है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश साइबर ठगी कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करता है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित सिंह