वाराणसी महमूरगंज में किन्नरों का उपद्रव,नेग के चक्कर में आपस में भिड़े,पथराव
- Admin Admin
- Jan 19, 2025
—कई किन्नर चोटिल,दोनों पक्ष पुलिस से भी गरमागरम बहस करते रहे
वाराणसी,19 जनवरी (हि.स.)। भेलूपुर थाना क्षेत्र के महमूरगंज स्थित श्रीराम नगर कॉलोनी में रविवार अपरान्ह में नेग (बधावा की राशि) को लेकर किन्नरों के दो गुट आपस में ही भिड़ गए। उपद्रव पर उतारू दोनों गुट इस दौरान मारपीट के साथ पत्थर भी एक दूसरे पर फेंकने लगे। पथराव और मारपीट में कुछ किन्नर घायल भी हो गए।
यह देख राहगीरों और क्षेत्रीय लोगों में अफरा—तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस से भी किन्नर बहस करते रहे। पुलिस ने मारपीट करने वाले किन्नरों को हिरासत में लेकर अन्य को किसी तरह से वहां से हटाया। घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश भी दिखा। किन्नर बरखा नायक की शिकायत पर पुलिस ने सानिया, संजू, कोमल, सिमरन, पारुल, सौम्या, चिरैया, रोजी , रंजन पटेल के खिलाफ विधिक कार्रवाही की तैयारी की। किन्नर बरखा का आरोप है कि मारपीट करने वाले किन्नर समाज से बहिष्कृत है। सलमान किन्नर के अनुसार कुछ लोग जानबूझकर माहौल खराब कर रहे हैं। आज भी इन्हीं लोगों ने विवाद खड़ा किया। एक पक्ष नेग ले रहा था। दूसरा गुट वहां पहुंचकर मारपीट करने लगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी