पूर्व विधायक स्व कृष्णा प्रसाद के आदर्शों को अपनाने का लिया गया संकल्प 

पटना, 03 फरवरी (हि.स.) । नवादा के पूर्व विधायक स्व. कृष्णा प्रसाद की 31 वीं पुण्यतिथि सोमवार को व्यवहार न्यायालय के समक्ष उनके स्मारक स्थल पर मनाई गई । जिसकी अध्यक्षता उनके पुत्र एमएलसी अशोक यादव ने की ।

मंच का संचालन प्रो जितेंद्र यादव ने किया । कार्यक्रम का प्रारंभ स्व कृष्णा प्रसाद की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि से हुआ ।जिसमें उनके सुपुत्र एमएलसी अशोक कुमार , धर्मपत्नी प्रमिला देवी , विधायक विभा देवी समेत राजबल्लभ परिवार के सदस्यों ने पूजा पाठ करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की । स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि देने वालों की लंबी भीड़ देखी गई जो जिले के विभिन्न हिस्सों से आये हुए थे । इस सत्र में सर्वदलीय जमावड़े का अद्भुत नजारा देखा गया जिसमें दलीय भावनाओं से ऊपर उठकर भाजपा, कांग्रेस , जदयू , राजद , सीपीआई-सीपीएम , माले समेत कईपार्टियों व जनसंगठनों के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

   

सम्बंधित खबर