बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में भूतपूर्व सैनिक रैली का आयोजन 23 मार्च को

जयपुर, 19 मार्च (हि.स.)। वेटेरन आउटरीच कार्यक्रम भूतपूर्व सैनिक रैली का आयोजन सप्त शक्ति कमान, चेतक कोर और 81 सब एरिया के तत्वावधान में सलारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम, बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में 23 मार्च को किया जाएगा।

डिफेंस पीआरओ कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार यह कार्यक्रम हमारे सम्मानित सशस्त्र बलों के दिग्गजों की महान सेवा का सम्मान करने के लिए समर्पित है। भूतपूर्व सैनिक रैली का उद्देश्य बठिंडा और मानसा जिले में रहने वाले भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों और युद्ध में हताहतों/शारीरिक रूप से हताहतों के परिजनों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करना और उनके प्रति सौहार्द और कृतज्ञता प्रदर्शित करना है। यह कार्यक्रम उनकी शिकायतों के लिए एक ही स्थान पर समाधान प्रदान करेगा और उनके स्वास्थ्य सेवा, पुनः रोजगार, शिक्षा, परिवार के अनुकूल गतिविधियों और कैरियर के अवसरों के संबंध में दिग्गजों से जुड़ने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करेगा। दिग्गजों को निर्दिष्ट स्थानों से रैली स्थल तक परिवहन की व्यवस्था की जाएगी।

रक्षा मंत्रालय के विभिन्न विभाग जैसे वेतन और भत्ते (पीएओ), संबंधित रेजिमेंटल पेंशन विभाग, ईसीएचएस, सेना कल्याण प्लेसमेंट संगठन, जिला सैनिक बोर्ड, भारतीय सेना के दिग्गजों का विभाग (डीआईएवी), भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना भी रैली में अपने स्टॉल लगाएंगे। इसके अलावा, भूतपूर्व सैनिकों की सहायता के लिए विभिन्न बैंक और एक मेडिकल स्टॉल भी लगाया जाएगा। यह रैली सशस्त्र बलों के 'हर परिस्थिति में अपनो की सुरक्षा करना' के सिद्धांत का पालन करते हुए हमारे दिग्गजों के साथ नियमित संचार और निरंतर समर्थन का प्रतीक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर