मणिपुर : उग्रवादियों के खिलाफ अभियान में 13 गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

इम्फाल, 11 मई (हि.स.)। मणिपुर के विभिन्न संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। राज्य के विभिन्न स्थानों से अभियान के दौरान 13 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया। जबकि भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए।

मणिपुर पुलिस के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि इस दौरान पटसोई थाना क्षेत्र के सजीरोक तुरेल मपल (इम्फाल वेस्ट) से 7.62 एसएलआर राइफल, एक मैगजीन, एक संशोधित .303 राइफल, एक एसबीबीएल गन, दो .22 राइफल, एक फ्लेयर गन, दो 9 मिमी पिस्तौल व दो मैगजीन, एक पिस्टल खाली मैगजीन के साथ, एक हैंड ग्रेनेड (बिना डेटोनेटर), एक बाओफेंग हैंडहेल्ड सेट, विभिन्न प्रकार की गोलियां, दो बीपी वेस्ट, जंगल बूट, सफेद प्लास्टिक बैग व एक बोरा जब्त किया गया।

राज्य में उगाही गतिविधियों में शामिल आरोपितों को पकड़ने के लिए जोरदार खुफिया आधारित तलाशी अभियान जारी है।

इसी प्रकार के एक अभियान में केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के दो कैडरों, निंगथौजम किरण मैतेई उर्फ बोइनाओ (29) और सोरुखैबम इनाओचा सिंह (45) को इम्फाल वेस्ट से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से इंसास, एके रायफल और .303 की गोलियां, खाली खोखे, बाओफेंग सेट, बीपी वेस्ट, मोबाइल, आधार कार्ड, चार पहिया वाहन और एक हरा बैग जब्त किया गया।

एक अन्य ऑपरेशन में केसीपी (एमसी प्रोग्रेसिव) के चार कैडरों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया। इनमें हिडांगमायुम हरीशंकर शर्मा, हिडांगमायुम नाओबा शर्मा, ओइनाम जीत सिंह और लैशराम इनाओ सिंह के नाम शामिल हैं। इनके पास से दो पिस्तौल, 27 जिंदा कारतूस, थ्री-व्हीलर, टू-व्हीलर, मोबाइल, वॉलेट, नकदी व दस्तावेज बरामद हुए।

सलाम मनिंग लाइकाई से केसीपी (अपुंबा) का एक कैडर अबुजम मनोज सिंह (21) गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक मोबाइल और 46 राउंड 5.56 मिमी की गोलियां मिलीं।

लमसांग थाना क्षेत्र से आरपीएफ/पीएलए का सदस्य सोगोलसेम थोइत्होई उर्फ सैमसन (44) गिरफ्तार किया गया। उसके पास से दो मोबाइल फोन जब्त किए गए।

लमलाई थाना क्षेत्र से प्रेपाक (प्रो) का एक सक्रिय सदस्य इंगुदम इंगोचा सिंह (48) और वांगू थाना क्षेत्र से सरंगथेम प्रेमानंद सिंह (35) गिरफ्तार हुए। दोनों पर हथियार, रसद और उगाही में शामिल होने का आरोप है।

इम्फाल पश्चिम से प्रीपाक से संबंधित जी5 संगठन का एक सदस्य सलाम किफ्सन लुवांग (26) पकड़ा गया। उसके पास से मोबाइल और आधार कार्ड बरामद किया गया।

थौबल जिले से केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के निंगोम्बम जीतन सिंह (45) और प्रीपाक (प्रो) के खांगेंबम निंगथेम मैतेई (51) को गिरफ्तार किया गया। दोनों पर उगाही, नई भर्ती और अवैध टैक्स वसूली में संलिप्तता का आरोप है। इनसे मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किए गए।

राज्य में जारी इन खुफिया आधारित अभियानों में उगाही में लिप्त उग्रवादियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है और यह सिलसिला आगे भी जारी है।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर