एफसीआई महाराष्ट्र में चावल की करेगा बिक्री, 27 नवंबर को होगी नीलामी
- Admin Admin
- Nov 22, 2024
नई दिल्ली, 22 नवंबर (हि.स.)। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने महाराष्ट्र में खुले बाजार बिक्री योजना (घरेलू) के तहत चावल की बिक्री करने की घोषणा की है। इसके लिए 27 नवंबर, 2024 को नीलामी होगी। खरीदार एफसीआई के ई-नीलामी सेवा प्रदाता, एम-जंक्शन सर्विसेज लिमिटेड के साथ पैनल में शामिल होकर इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि एफसीआई महाराष्ट्र खुले बाजार बिक्री योजना (घरेलू) के तहत चावल की बिक्री करेगा। इसके लिए 27 नवंबर, 2024 को नीलामी होगी। 27 नवंबर को होने वाली नीलामी के लिए एफसीआई गोवा राज्य से 500 मीट्रिक टन चावल की पेशकश करेगा। बोली लगाने के लिए न्यूनतम मात्रा एक मीट्रिक टन और प्रति बोलीदाता अधिकतम मात्रा 2000 मीट्रिक टन है।
मंत्रालय के मुताबिक चावल खरीदने में रुचि रखने वाले व्यापारी, थोक खरीदार और चावल उत्पादक आधिकारिक वेबसाइट https://www.valuejunction.in/fci/ पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं, जिसकी पैनल प्रक्रिया में 72 घंटे तक का समय लग सकता है। सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्रालय ने बताया कि ओएमएसएस (डी) योजना से चावल की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने और आम आदमी को राहत देने में मदद मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर