सोपोर में एफसीएस एंड सीए विभाग ने टीएसओ अधिकारियों के साथ मिलकर बाजार का निरीक्षण किया

जम्मू,, 4 मार्च (हि.स.)। खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग ने मंगलवार को सोपोर के बाजारों का निरीक्षण किया। इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने सभी टीएसओ (तहसील आपूर्ति अधिकारियों) के साथ मिलकर विभिन्न दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की जांच की।

निरीक्षण के दौरान मूल्य नियंत्रण, खाद्य गुणवत्ता, माप-तौल की सटीकता और दुकानदारों द्वारा तय दरों का पालन करने की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने दुकानदारों को निर्देश दिए कि वे तय मानकों के अनुसार ही वस्तुएं बेचें और उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करें।

इस अभियान का उद्देश्य बाजार में गैरकानूनी मुनाफाखोरी, मिलावट और कालाबाजारी को रोकना है जिससे आम जनता को उचित दरों पर गुणवत्तापूर्ण वस्तुएं मिल सकें। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि कोई दुकानदार नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया और प्रशासन से ऐसे नियमित निरीक्षण जारी रखने की मांग की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर