- मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया : मुज्तबा सिद्दीकी
प्रयागराज, 28 अक्टूबर (हि.स.)। फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में (सपा) समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी के खिलाफ अनुसूचित जाति के लिए अमर्यादित टिप्पणी करने पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं मुज्तबा सिद्दीकी का कहना है कि सोशल मीडिया में मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है। जबकि मैंने इस तरह का बयान कहीं नहीं दिया है।
यह प्राथमिकी बसपा के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र इकाई अध्यक्ष राजकुमार गौतम ने सराय इनायत थाने में दर्ज कराई है। मुज्तबा सिद्दीकी पर एक टीवी चैनल में डिबेट के दौरान अमर्यादित टिप्पणी का आरोप लगाया गया है। इस बारे में सपा प्रत्याशी ने कहा है कि वंचित समाज उनके साथ है। उन्होंने अपनी समझ से किसी के लिए भी कोई आपत्तिजनक बात नहीं की है, फिर भी यदि किसी को उनकी बातों से ठेस पहुंची हो तो वह क्षमा याचना करते हैं।
उन्होंने कहा कि मैं पूर्व में बहुजन समाज पार्टी का सिपाही रहा हूँ और तीन बार का विधायक भी रहा हूँ। मेरी ऐसी कोई दुर्भावना किसी समाज के प्रति नहीं है। मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जाना दुःखद है। फिर भी मेरे बयान से अगर किसी की भावना को कोई ठेस पहुंची हो तो मैं क्षमा प्रार्थी हूँ। मैं डॉक्टर अम्बेडकर एवं डॉ लोहिया की विचारधारा को मानने वाला व्यक्ति हूँ और इन्हीं महापुरुषों के बताए रास्ते पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर राजनीति में सेवा करता रहूंगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र