बलरामपुर : पीडीएस चावल गबन मामले में सरगुजा कमिश्नर ने लिया एक्शन, पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज
- Admin Admin
- Apr 12, 2025

बलरामपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। बलरामपुर जिले में पीडीएस के तहत आवंटित चावल वितरण में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आने पर सरगुजा कमिश्नर के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। जिसमें जनपद उपाध्यक्ष की पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामला बलरामपुर जिले के विकासखंड वाड्रफनगर का है।
मिली जानकारी के अनुसार, वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत बेबदी के पंचायत सचिव सीमा जायसवाल पर आरोप है कि उन्होंने हितग्राहियों से अंगूठा लगवाकर पीडीएस का चावल में गड़बड़ी करता था। पीडीएस का चावल गबन में पूर्व सरपंच जगमति, पूर्व सरपंच पति जीतलाल, सहायक विक्रेता संतोष पण्डो और तौलक कन्हैया लाल भी शामिल है।
सरगुजा संभाग कमिश्नर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खाद्य विभाग को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। इसके बाद रघुनाथनगर थाना में सीमा जायसवाल सहित पांच आरोपितों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
मामले में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राम अवतार ध्रुव ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य विभाग के शिकायत के आधार पर पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। फरार आरोपितों की पतासाजी की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय