मंदिर श्री रामचंद्र में फूलों की होली खिलाई जाएगी ठाकुर जी को

जयपुर, 9 मार्च (हि.स.)। ठिकाना मंदिर श्री रामचंद्र जी, चांदपोल बाजार में सोमवार को फाग उत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर 500 किलो फूलों और गुलाल से श्री राम दरबार को होली खेलाई जाएगी।

शाम 6 बजे से शुरू होने वाले इस उत्सव में वृंदावन के कारीगरों द्वारा श्री राम लीला की झांकियां सजाई जाएंगी। इसके अलावा, लखनऊ से मंगवाए गए मेथी के कपड़े पर गुलाबी, पीला, नीला और केसरिया गुलाल से श्री राम-सीता की विभिन्न लीलाओं के चित्र बनाए जाएंगे। फूलों की वर्षा के साथ संध्या आरती होगी।

महंत नरेंद्र तिवाड़ी ने बताया कि फाग से लेकर होली तक ठाकुर जी को फगुनिया पोशाक धारण करवाई जाएगी। इसके बाद मंदिर भक्त समाज द्वारा बधाई उत्सव मनाया जाएगा, जिसमें विशेष भजन-कीर्तन होंगे। भक्तों पर गुलाल उड़ाया जाएगा और रंगोत्सव का आनंद लिया जाएगा।

इस अवसर पर ठंडाई और गुजिया का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर