मेहंदीपुर बालाजी में दर्शनों के लिए वीआईपी प्रोटोकॉल मांग रहा फर्जी एडीएम गिरफ्तार

दौसा, 24 मार्च (हि.स.)। दौसा के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से करीब 300 मीटर पहले बैरिकेडिंग पर मंदिर में दर्शनों के लिए खुद को एडीएम बताकर वीआईपी प्रोटोकॉल मांग रहे फर्जी एडीएम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिसकर्मियों ने संदेह होने पर युवक से पहचान पत्र मांगा तो आनाकानी की। बाद में आईडी घर भूलने की बात कहते हुए उलझने लगा। इसके बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा मामला उजागर हुआ।

पुलिस ने मामले में पवन कुमार उर्फ वरुण पांडेय निवासी कनकपुर थाना हड़िया प्रयागराज यूपी को गिरफ्तार कर लिया।

थाना इंचार्ज गौरव प्रधान ने बताया कि सोमवार शाम एक युवक बालाजी मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंचा था। उसने पुलिस की बैरिकेडिंग पर खुद को दिल्ली में एडीएम सिटी के पद पर तैनात बताते हुए मंदिर में दर्शनों के लिए वीआईपी पास बनवाकर दर्शन करने और प्रोटोकॉल देने के लिए कहा। साथ ही पुलिस एस्कॉर्ट भी मांगी।

संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने आईडी कार्ड मांगा तो उसने दिखाने से इनकार कर दिया और बहस करने लगा। पुलिस कर्मियों से काफी देर तक बहसबाजी करने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरी जानकारी सामने आ गई।

पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने भीड़ से बचने के लिए वीआईपी पास बनवाकर दर्शन करने की जुगत में झूठ बोला था। ऐसे में पुलिस ने आरोपी पवन कुमार उर्फ वरुण पांडेय निवासी कनकपुर थाना हड़िया प्रयागराज यूपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। थाना इंचार्ज ने बताया कि आरोपी को एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर