बनरौद में एक ग्रामीण के घर मिला 74 नग अवैध चिरान

धमतरी, 8 मार्च (हि.स.)। अवैध ढंग से घर में रखे 74 नग कीमती चिरान को वन विभाग ने शन‍िवार को घर में छापेमार कार्रवाई करके जब्त किया है। वहीं कीमती लकड़ी रखने वाले व्यक्ति के खिलाफ वन विभाग ने कार्रवाई की है, इससे क्षेत्र के लकड़ी तस्करों में हड़कंप मच गया है।

डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव से मिली जानकारी के अनुसार वनमंडल धमतरी के वन परिक्षेत्र केरेगांव अंतर्गत ग्राम बनरौद में एक ग्रामीण द्वारा अवैध रूप से बड़ी मात्रा में कीमती लकड़ी को छिपाकर रखने की जानकारी वन विभाग को मिली। इस पर डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव ने जानकारी की पुष्टि करने और इसकी जांच करने के लिए उड़नदस्ता गठित किया। डीएफओ के मार्गदर्शन में संयुक्त वन मंडलाधिकारी मनोज विश्वकर्मा ने सर्च वारंट जारी कर वन अमले को बनरौद निवासी घनश्याम साहू के निवास पर तलाशी के लिए भेजा। वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी गांव पहुंचकर ग्रामीण घनश्याम साहू के घर से भीरहा, साजा, बीजा एवं अन्य प्रजाति के 74 नग चिरान 1.162 घन मीटर की अवैध लकड़ी जब्त कर कार्रवाई की है। साथ ही अवैध ढंग से कीमती लकड़ी रखने के मामले में घनश्याम साहू के खिलाफ वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इस मौके पर धमतरी और केरेगांव रेंजर सहित उड़नदस्ता के सदस्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर