लापता नाबालिग लड़की के बरामदगी के लिए भटक रहे परिजन

भागलपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र से 15 वर्षीय नाबालिग लड़की खुशनुमा 16 अगस्त की रात अचानक लापता हो गई है।

परिजन के अनुसार उसी शाम पड़ोस की एक लड़की उसे अपने साथ मेला देखने के लिए बुलाने आई थी। खुशनुमा बिना किसी अंदेशा के उसके साथ चली गई। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी। परिवारवालों ने जब खोजबीन शुरू की, तो उसका कोई पता नहीं चला।

मां बीबी शहजादी ने बताया कि काफी देर बाद उन्हें यह जानकारी मिली कि उनकी नाबालिग बेटी को शारिक नाम का लड़का बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।

इस सूचना के बाद परिवार पर मानो पहाड़ टूट पड़ा। मां ने तुरंत हबीबपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आरोप है कि पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं हुई।

परिजन के अनुसार, शिकायत दर्ज कराने के बाद भी जांच में कोई प्रगति नहीं दिखाई दे रही। मजबूर होकर पीड़िता की मां और परिजन कई वरीय पदाधिकारियो के दरवाजे खटखटा चुके हैं, लेकिन वहां भी केवल आश्वासन के अलावा कुछ हाथ नहीं लगा।

हालात ऐसे हो गए हैं कि लड़की के परिजन रोज अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन न तो लड़की की बरामदगी हो पाई है और न ही आरोपी पर कोई कार्रवाई दिख रही है। परिवार की हालत लगातार खराब होती जा रही है। मां की आंखें अपनी बेटी की एक झलक के इंतजार में सूख चुकी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर