लूट के इरादे से की गई थी फरीद की हत्या, साले-बहनाेई गिरफ्तार 

लखनऊ, 25 नवम्बर (हि.स.)। चिनहट थाना क्षेत्र में बीते दिनों मिले फरीद अनवर की लाश और हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है। लूट के इरादे से पैसे न मिलने व पकड़े जाने की डर से उसने घटना को अंजाम दिया है।

थानाध्यक्ष भरत कुमार पाठक ने बताया कि 13 नवम्बर को कठौता झील के पास से एक लाश मिली थी। उसकी शिनाख्त कुर्सी रोड फूलबाग निवासी फरीद अनवर के रूप में हुई थी। इस मामले में भाई मो​ईन अनवर ने 15 नवम्बर को अपने छोटे भाई फरीद अनवर के घर न पहुंचने पर अज्ञात लोगों द्वारा हत्या करने की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इस दौरान बाराबंकी के सफदरगंज रायपुर निवासी सूरज उर्फ अर्जुन और ग्राम सिसौली गौसपुर निवासी उद्देश्य उर्फ सोनू को देवा रोड के पास से गिरफ्तार किया है। ये लोग यहां पर झुग्गी—झोपड़ी में रहते थे। दोनों साले—बहनोई हैं। फोन नहीं रखते थे। सूरज का पहले से आपराधिक इतिहास है।

घटना के एक दिन पहले ये लोग शराब पी रहे थे, तभी फरीद उनको मिला। दोनों ने उसे शराब पिलाई। जब फरीद नशे में हो गया तो लूट के इरादे से उसके पास मौजूद बैग को छीनने लगे। छीना झपटी के बाद दोनों ने उसके बेल्ट से उसे बहुत मारा—पीटा। फिर बेल्ट से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। उन्हें आशंका थी कि फरीद के पास ज्यादा पैसे होगा लेकिन उसके पास 125 रुपये मिले। पुलिस ने हत्या आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर