दिल्ली से चुराई बाइक, फरीदाबाद पुलिस ने दबोचा

फरीदाबाद, 13 जनवरी (हि.स.)। फरीदाबाद पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस चौकी दयालबाग की टीम ने रिलायंस फ्रेश के पास नाके पर यह कार्रवाई की। पुलिस प्रवक्ता ने साेमवार काे बताया कि जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को मोटरसाइकिल के साथ रोका गया। जब उससे वाहन के कागजात मांगे गए, तो वह बाइक के कोई कागजात नहीं दिखा सका। पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल का रिकॉर्ड चेक करने पर पता चला कि यह वही वाहन है, जिसकी चोरी की शिकायत 21 अक्टूबर को दिल्ली के संगम विहार निवासी दिलशाद ने दर्ज कराई थी। इस मामले में थाना सुरजकुंड में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान तालू के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के खैर का रहने वाला है और वर्तमान में फरीदाबाद के शिव दुर्गा विहार लक्कड़पुर में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद नियमानुसार कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर