सांसद खेल महाकुंभ भाग 3: श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में वॉलीबॉल टूर्नामेंट 15 जनवरी से शुरू

बिलासपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। सांसद खेल महाकुंभ के तहत श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 15 जनवरी को टोबा में किया जाएगा। यह जानकारी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री रामपाल चौधरी ने दी।

टोबा में सुबह 11 बजे इस टूर्नामेंट का उद्घाटन श्री नयना देवी जी के विधायक रणधीर शर्मा करेंगे। रामपाल चौधरी ने बताया कि वॉलीबॉल टूर्नामेंट में कुल 22 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट का समापन जिला परिषद के उपाध्यक्ष मान सिंह धीमान करेंगे।

क्रिकेट प्रतियोगिता 17 जनवरी से जुखाला में शुरू होगी जिसमें 30 टीमें भाग लेंगी। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता 22 जनवरी से दयोथ में आयोजित की जाएगी जिसमें 30 टीमें हिस्सा लेंगी।

रामपाल चौधरी ने बताया कि पूरे श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र से लगभग 1200 खिलाड़ी इन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयासों से सांसद खेल महाकुंभ के तहत विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है।

चौधरी ने कहा किग्रामीण इलाकों में ऐसी प्रतिभाएं मौजूद हैं, जो सही मंच और अवसर मिलने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकती हैं। सांसद खेल महाकुंभ इन्हीं प्रतिभाओं को निखारने और प्रोत्साहन देने का माध्यम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर