फरीदाबाद : नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में पड़ोसी पर मामला दर्ज
- Admin Admin
- Mar 09, 2025

फरीदाबाद, 9 मार्च (हि.स.)। फरीदाबाद में सूरजकुंड थाना क्षेत्र की अनखीर चौकी इलाके में एक नाबालिग लडक़ी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। लडक़ी के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले युवक योगेश के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायत के अनुसार, शनिवार की शाम लडक़ी अपने घर में अकेली थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक योगेश घर में आया और छेड़छाड़ करने लगा। लडक़ी ने शोर मचाया, जिससे पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी वहां से भाग निकला। परिजनों के अनुसार, योगेश पिछले कुछ महीनों से स्कूल आते-जाते समय लडक़ी का पीछा कर रहा था और बातचीत करने की कोशिश करता था। जब लडक़ी ने इसका विरोध किया, तो उसने डराने की कोशिश की। सूरजकुंड थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है, आरोपी अभी फरार है जल्दी ही वो भी पकड़ा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर