फरीदाबाद : निर्माणाधीन इमारत से गिरा दंपति, पति की मौत

फरीदाबाद, 10 फरवरी (हि.स.)। सेक्टर 88 में रविवार देर रात एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की पहली मंजिल से पति-पत्नी गिर गए, जिसमें पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना खेड़ी पुल के एसएचओ इंस्पेक्टर सुरेंद्र के अनुसार मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के सलईया गांव के 30 वर्षीय रवि के रूप में हुई है, जबकि उसकी 26 वर्षीय पत्नी भागवती का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस जांच में सामने आया कि रवि शराब के नशे में था और इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ। विवाद के दौरान दोनों पहली मंजिल पर पहुंचे और कच्ची ग्रिल से टकरा गए। ग्रिल के टूटने से दोनों नीचे गिर पड़े। घायल अवस्था में दोनों को बादशाह खान सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां रवि ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया है। जांच अधिकारी शीशपाल ने मेडिकल लीगल रिपोर्ट प्राप्त कर ली है और मामले की जांच जारी है। फिलहाल घायल पत्नी को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं मामले में इंस्पेक्टर सुरेंद्र ने बताया कि मृतक के परिजनों के आने पर उनके बयान के आधार पर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी, वहीं घायल पत्नी का दिल्ली में इलाज चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर