गोकुल बुटेल ने आईआईटी मंडी के हाइव 2 में उद्योग-शिक्षा के सहयोग को बताया महत्वपूर्ण

मंडी, 1 फ़रवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार नवाचार, डिजिटल टेक्नोलॉजी एवं गवर्नेंस गोकुल बुटेल ने आईआईटी मंडी में आयोजित हाइव 2 कॉन्क्लेव में शिक्षा और उद्योग के बीच सहयोग के महत्व को उजागर किया। वे इस कॉन्क्लेव के समापन समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने इस दो दिवसीय कॉन्क्लेव की सराहना करते हुए कहा कि उद्योग की जरूरतों को समझकर शोध करने और शोध को उद्योग तक ले जाने की दिशा में यह एक सार्थक पहल है।

उन्होंने कहा कि ऐसे प्लेटफार्म देश में नवाचार, शोध और तकनीकी प्रगति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हाइव ने भारतीय उद्योग और शिक्षा के बीच सहयोग को बढ़ावा देने और नई तकनीकी और अनुसंधान पहलुओं पर चर्चा करने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया है। उन्होंने इस दौरान स्टार्टअप विजेताओं को सम्मानित भी किया।

आईआईटी मंडी में चौथी बार पहुंचे गोकुल बुटेल ने संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यहां आकर हमेशा अच्छा लगता है चूंकि यह प्लेटफार्म जनप्रतिनिधियों और नीति निर्माताओं को देश के आर्किटेक्ट्स से जोड़ता है। यह एक ऐसा अवसर है, जहां हम नए शोध और उन्नत नवाचारों को समझ सकते हैं जो उद्योग की बदलती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने भारत सरकारए राज्य सरकारों और उच्चतर शैक्षिक संस्थानों जैसे आईआईटी मंडी के बीच सफल सहयोग की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार ने उद्यमिता को बढ़ावा देने के दृष्टिगत कई कार्यक्रम शुरू किए हैं। स्किल मिशन कामकाजी जनसंख्या को आवश्यक कौशल प्रदान करने में मदद कर रहे हैं।

उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अमेरिका में पढ़ाई के दौरान देखा था कि प्रोफेसर विश्वविद्यालय में तीन दिन और उद्योग में तीन दिन बिताते थे, ताकि वे उद्योग में हो रहे बदलावों से परिचित रह सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आईटीआई पाठ्यक्रमों में एआई और सोलर पैनल रख-रखाव जैसे विषय जोड़ रही है, ताकि उद्योग की जरूरतों के हिसाब से युवाओं को कौशल प्रदान किया जा सके। बुटेल ने आईआईटी मंडी की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान एक ऐसे वातावरण का निर्माण कर रहा है, जहां शोध और उद्योग मिलकर वैश्विक समस्याओं का समाधान खोज सकते हैं। इसमें संस्थान का योगदान अत्यंत सराहनीय है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर