फरीदाबाद : अवैध हथियारों सहित चार आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 19 अप्रैल (हि.स.)। फरीदाबाद पुलिस का अवैध हथियार रखने वालों पर प्रहार करते हुए अलग-अलग मामलों में क्राइम ब्रांच की टीमों ने चार आरोपियों को तीन देसी कट्टा, एक देसी पिस्तोल व दो कारतूस सहित गिरफ्तार किया हैं। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल की टीम ने रोहित (24) वासी गांव मुझेडी बल्लभगढ़ को एक देसी पिस्तोल व एक कारतूस के साथ आईएमटी-टी प्वाइंट सेक्टर 68 फरीदाबाद से, क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने सोनू (28) वासी नीलम पुल झुग्गी को नया पल्ला पुल एरिया से एक देसी कट्टा सहित, क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने मनोज (38) निवासी डबुआ कालोनी फरीदाबाद को सराय बाईपास के पास से एक देसी कट्टा सहित व क्राइम ब्रांच बार्डर की टीम ने शिव शंकर (28) निवासी तिलपत पल्ला फरीदाबाद को हरकेश नगर पल्ला से 1 देसी कट्टा व 1 कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को शनिवार अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर