फरीदाबाद : अवैध वसूली के विरोध में सड़कों पर उतरे मीट विक्रेता
- Admin Admin
- Jan 07, 2025
फरीदाबाद, 7 जनवरी (हि.स.)। फरीदाबाद में नगर निगम की कथित उगाही और स्लॉटर हाउस बंद होने के विरोध में मंगलवार को सैकड़ों मीट विक्रेताओं ने सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर अपनी समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने की मांग की। मीट विक्रेता दीनदयाल ने कहा कि नगर निगम के कर्मचारी उनसे अवैध वसूली करते हैं और उनकी दुकानों को सील कर देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लंबे समय से स्लॉटर हाउस बंद होने के कारण उन्हें काम में दिक्कत हो रही है। मीट विक्रेताओं ने स्लॉटर हाउस को तुरंत चालू करने और उन्हें वैध लाइसेंस दिए जाने की मांग की, ताकि वे नियमों के तहत अपना व्यापार कर सकें। सभी विक्रेताओं ने शांति से प्रदर्शन कर अपनी बात रखी। अब सरकार से उनकी उम्मीद है कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर