![](/Content/PostImages/1a5821c1ba4d44282e0b99c36f04ee1c_759793908.jpg)
फरीदाबाद, 11 फरवरी (हि.स.)। महिला थाना सेन्ट्रल की टीम ने दुष्कर्म के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रोशन लाल (35) वासी गांव पनियाला जिला जयपुर राजस्थान व नन्हे (45) वासी गांव हरदत्तपुर जिला बदायुं उत्तर प्रदेश, जिनको गुरुग्राम से काबू कर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-56 में रहने वाली एक 56 वर्षीय महिला ने थाना सेक्टर 17 में दी शिकायत में बताया कि वह 16 सेक्टर में काम करती है। नौ फरवरी की शाम वह काम के बाद अपने घर जा रही थी तभी बाईपास रोड पर रास्ते में जाते समय एक सफेद रंग की बस रुकी, जिसने महिला से जाने का स्थान पूछा। महिला ने बताया कि वह सेक्टर-56 जा रही है, जिन्होंने महिला को बस में बैठा लिया। महिला ने पूछा कि बस में और कोई सवारी नहीं है, जिस पर कंडक्टर ने कहा कि सवारी आगे से बैठाएंगे। ड्राइवर ने बस को आगे जाकर साइड में रोक दिया और कंडक्टर ने बस की खिड़की बंद कर दी। ड्राइवर बस में पीछे आ गया, जिसने महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। कंडक्टर यह सब बैठकर देख रहा था। शिकायत पर महिला थाना सेक्टर 17 में दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। महिला पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरे की मदद से बस की पहचान की तथा बस की डिटेल प्राप्त कर आरोपियों की पहचान कर उनको गुरुग्राम से काबू किया। पूछताछ में सामने आया कि दोनों गुरुग्राम में एक कम्पनी के लिए बस चलाते हैं। आरोपी रोशन लाल पिछले करीब 3 महीने तथा नन्हे पिछले डेढ़ महीने से बस पर कंडक्टर का काम कर रहा था।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर