![](/Content/PostImages/1517f19e132998da5381fa960d38519d_428367418.jpeg)
हमीरपुर, 07 फ़रवरी (हि.स.)। प्रतिदिन अपने जरूरी कार्यों के सिलसिले में उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में आने वाले आम लोगों को इस परिसर में प्रवेश करते ही एक अलग एवं सुखद अनुभूति होगी। हर समय आम जनता के लिए उपलब्ध रहने वाले उपायुक्त अमरजीत सिंह ने पूरे मिनी सचिवालय के परिसर की कायाकल्प कर रहे हैं और इसमें आगंतुकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए उन्होंने भवन के बाहर जहां ओपन एयर जिम, चिल्ड्रन पार्क और बैडमिंटन कोर्ट इत्यादि का प्रावधान किया है, वहीं भवन के अंदर भी आम लोगों के लिए वेटिंग हॉल में जलपान और एलईडी की व्यवस्था की जा रही है। दीवारों को खूबसूरत पेंटिग्स और फर्श को सुंदर गमलों एवं पौधों से सजाया जा रहा है। इस हॉल में आम लोगों को एलईडी पर सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएगी। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिनिधिमंडल भी इसी हॉल में उपायुक्त के समक्ष अपनी बात रख सकेंगे।
केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के फाइन आर्ट्स विभाग के विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई खूबसूरत पेंटिंग्स को इस हॉल की दीवारों पर लगा दिया गया है। ये पेंटिंग्स आगंतुकों को फाइन आर्ट्स विभाग के विद्यार्थियों के हुनर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश की समृद्ध संस्कृति से भी परिचित करवा रही हैं। दो दिन पहले ही लगाई गईं ये पेंटिग्स सभी का ध्यान आकर्षित कर रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा