फरीदाबाद : सात हजार टीबी मरीजों को नहीं मिल रही पोष्ण योजना की राशि

फरीदाबाद, 6 मार्च (हि.स.)। हरियाणा सरकार द्वारा टीबी के मरीजों को दी जाने वाली निक्षय पोषण योजना की सहायता राशि का बजट खत्म होने से फरीदाबाद में टीबी के मरीजों को दो महीने से पोषण राशि नहीं मिली है। इससे लगभग सात हजार मरीज आर्थिक मदद से वंचित हैं और इलाज में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। फरीदाबाद के बीके अस्पताल में आने वाले कई मरीजों ने बताया कि वे कई दिनों से सहायता राशि का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अधिकारियों से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। सहायता राशि न मिलने से मरीज पौष्टिक आहार नहीं ले पा रहे हैं, जिससे उनकी स्थिति और खराब हो सकती है। सरकारी योजना के तहत टीबी मरीजों को हर महीने एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है, ताकि वे पौष्टिक भोजन और दवाइयों पर खर्च कर सकें। लेकिन पिछले दो महीनों से यह राशि उनके खातों में जमा नहीं हो रही है, जिससे वे परेशान हैं। कई मरीजों ने बीके अस्पताल के चक्कर काटे, लेकिन अधिकारियों ने सिर्फ इतना कहा कि जल्द ही सहायता राशि जारी होगी। सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल कर बार-बार अस्पताल आने वाले मरीजों से टीबी संक्रमण के फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, टीबी एक संक्रामक बीमारी है, जो खांसने-छींकने से फैल सकती है। मरीजों को सहायता राशि समय पर मिले, तो वे घर पर रहकर सही इलाज करा सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने टीबी मरीजों को सहायता राशि देने के लिए निदेशालय से 1 करोड़ 40 लाख रुपये की मांग की है। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरजिंदर सिंह के अनुसार, हमें दो-तीन दिनों में बजट जारी करने का आश्वासन मिला है। उम्मीद है कि अगले हफ्ते तक मरीजों के खातों में सहायता राशि पहुंच जाएगी। डॉ. सिंह ने टीबी मरीजों से धैर्य बनाए रखने और घर पर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जैसे ही बजट जारी होगा, सभी मरीजों के खातों में सहायता राशि भेज दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर