हिसार : ‘ठग लाइफ’ में पंजाबी सिंगर जैसमीन पर गाली देने का आरोप, पुलिस को शिकायत

इससे पहले पंजाब में भी शिकायत दी जा चुकी है

जैसमीन के खिलाफ

हिसार, 5 मार्च (हि.स.)। पंजाबी सिंगर जैसमीन

सैंडलस के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई है। इससे पहले उनके खिलाफ पंजाब में भी शिकायत

दी जा चुकी है। लगभग तीन साल पहले रिलीज हुए गाने ‘ठग लाइफ’ में उन पर गाली देने का आरोप है और जिले के जुगलान निवासी कुलदीप ने उनकी

शिकायत दी है।

पुलिस को दी शिकायत में कुलदीप ने बुधवार को कहा

है कि एक दिन पहले 4 मार्च को वह अपने घर पर परिवार के साथ फोन देख रहा था। तभी एकदम

से उसके आगे एक रील आ गई, जिसमें पंजाबी गायिका जैसमीन सेंडलस सोशल मीडिया पर गलत शब्दों

का प्रयोग कर रही थी। गाने के बोल (पैसे वी छाल लेया शोहरत भी कमा ली... आगे गंदी गाली)

हैं। इसमें बेहद गलत शब्दावाली का प्रयोग किया गया है जो समाज को गलत रस्ते पर ले जाते

हैं। इन गंदे शब्दों से मुझे गहरी चोट पहुंची है।

पंजाबी सिंगर जैसमीन कौर उर्फ जैसमीन सैंडलस के

खिलाफ पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले चंडीगढ़ के एक वकील ने जालंधर

कमिश्नरेट पुलिस को शिकायत भेजी थी। शिकायत में जैसमीन पर अपने गाने में गलत शब्दावली

प्रयोग किए जाने का आरोप लगाया गया था। शिकायतकर्ता वकील डॉ. सुनील मल्हाण ने कहा कि

कि पंजाबी गायिका जैसमीन सैंडलस का सोशल मीडिया पर एक गाना वायरल हो रहा है, जिसमें

वह भद्दी शब्दावली का इस्तेमाल कर रही हैं। जालंधर पुलिस कमिश्नर के साथ शिकायत पंजाब

पुलिस के डीजीपी को भी भेजी गई थी। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर