फरीदाबाद : अवैध हथियार सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 4 मार्च (हि.स.)। अवैध हथियार रखने के आरोप में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि अपराध शाखा एवीटीएस टीम ने मोहम्मद मोइन को सिकरौना-फतेहपुर तगा रोड नज्दीक आईटीआई सिकरोना से काबू कर देसी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया है। इसी प्रकार आरोपी सहजाद को भी एवीटीएस की टीम ने गांव फतेहपुर तगा फरीदाबाद से काबू कर देसी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने अमनदीप को शहर बल्लबगढ़ एरिया से काबू किया है, जिससे देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपियो के खिलाफ संबंधित थानों में मामला दर्ज किया गया है। मोइन खान व सहजाद रुबड मोहल्ला धौज तथा अमनदीप गांव शहदाबाद बिहार के रहने वाले है। आरोपी मोइन खान देसी कट्टा व कारतूस को राजस्थान के कामा में किसी अंजान व्यक्ति से पांच हजार रुपए, सहजाद देसी कट्टा व कारतूस को मध्यप्रदेश में किसी अज्ञात व्यक्ति से दो हजार रुपए तथा आरोपी अमनदीप बिहार के मुंगेर में किसी अज्ञात व्यक्ति से तीन हजार रुपए में खरीद कर लाया था। मोइन व सहजाद ट्रक ड्राइवर का काम करते है, तीनों आरोपियो को पूछताछ के बाद मंगलवार अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर