
चंपावत, 4 मार्च (हि.स.)। जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में बीते दिनों युवा पत्रकार जगदीश तिवारी का आकस्मिक निधन हो गया था। जिसके बाद चंपावत जिला पत्रकार संगठन ने परिजनों को आर्थिक मदद की मांग की है। इस संबंध में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेज है।
मंगलवार को संगठन के जिला अध्यक्ष चंद्र बल्लभ ओली के नेतृत्व में सीएम कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को परिजनों के भरण पोषण के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है। बीते 19 फरवरी को युवा पत्रकार जगदीश का आकस्मिक निधन हो गया था। जिससे उनके परिवार पर अब रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। परिजनों की स्थिति को देखते हुए संगठन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर उचित आर्थिक सहायता की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सतीश जोशी, चंद्र शेखर जोशी, दिनेश भट्ट, सूरी पंत, सुरेश गड़कोटी आदि माैजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी