एफजीएम कॉलेज आदमपुर के विद्यार्थियों ने देखी साइबर पुलिस की कार्यप्रणाली
- Admin Admin
- Feb 04, 2025
विद्यार्थियों को पूरी कार्रवाई से कराया अवगत, साइबर क्राइम के बारे किया जागरूकहिसार, 4 फरवरी (हि.स.)। एफजीएम गवर्मेंट कॉलेज आदमपुर के विद्यार्थियों ने हिसार साइबर थाने की विजिट की। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार मुख्य सिपाही नरेश कुमार ने विद्यार्थियों को साइबर थाने की पूरी कार्रवाई से अवगत कराया। साथ ही साइबर अपराध के बारे में जागरुक किया गया। विद्यार्थियों ने साइबर थाना पुलिस के साथ साइबर अपराध से बचनें बारे विस्तार से विचार विमर्श किया।मुख्य सिपाही नरेश कुमार ने मंगलवार को दौरे पर आए विद्यार्थियों को बताया कि पुलिस द्वारा देश में बढ़ते साइबर अपराधों के मद्देनज़र नागरिकों में जागरूकता फैलाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को साइबर अपराध से संबंधित खतरों और सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक करना है। साइबर अपराधों में विभिन्न प्रकार की धोखाधड़ी, हैकिंग, पहचान की चोरी, ऑनलाइन ठगी, व्यक्तिगत जानकारी की चोरी, फर्जी वेबसाइट्स, और सोशल मीडिया के माध्यम से धोखाधड़ी शामिल हैं। इन अपराधों से बचाव के लिए सतर्क रहना आवश्यक है। साइबर अपराध से बचाव के उपायों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें, पासवर्ड में अंकों, अक्षरों और विशेष प्रतीकों का मिश्रण होना चाहिए। फिशिंग ईमेल से सावधान रहें, किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और संदिग्ध मेल्स को नजरअंदाज करें। सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे फोन नंबर, पता और जन्मतिथि साझा करने से बचें। सुरक्षित इंटरनेट का इस्तेमाल करें, सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क पर संवेदनशील जानकारी न भेजें।सॉफ्टवेयर अपडेट रखें, अपने स्मार्टफोन और कम्प्यूटर ऐप्स को हमेशा नवीनतम अपडेट से अपडेट रखें। इसके साथ डिजिटल अरेस्ट, लोन एप, न्यूड वीडियो काल, लिंक भेजकर ऐप डाउनलोड़ करवाना तथा एसएमएस शेयर करना, सिम कार्ड लेते समय सावधानी, अपना बैंक खाता किसी दूसरे व्यक्ति को इस्तेमाल के लिए न दें। अपना मोबाइल गुम होने पर सीईआईआर पार्टल पर शिकायत, टेफकॉप पार्टल, सबचार साथी पोर्टल बारे तथा साथ में अपने सभी अकाउट पर टू स्टेप वेरिफिकेशन आन करने बारे में बताया गया। विद्यार्थियों के साथ समाजशास्त्र विभाग कें हेड प्रो. सुखदेव वर्मा, कामर्स विभाग से नेहा गोयल के साथ 40 विद्यार्थियों ने हिसार साइबर थाना की विजिट की।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर