फरीदाबाद : चेन स्नैचिंग की वारदात करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 18 मार्च (हि.स.)। चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने गिरफ्तार कर सोने की चेन बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि सेक्टर 29 में रहने वाली महिला ने पुलिस चौकी सैक्टर-28 में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह अपनी कामवाली बाई के साथ घर के बाहर खड़ी थी तभी अचानक दो बाइक सवार उसकी सोने की चैन व लॉकेट छीन कर भाग गए। इस संबंध में थाना सेक्टर 31 में स्नैचिंग की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। क्राईम ब्रांच सैक्टर-30 ने गुप्त सुत्रों से प्राप्त सूचना पर आरोपी नितेश निवासी बाबाराम कालोनी भूपानी फरीदाबाद व अक्षय निवासी उत्तम नगर दिल्ली को तिंगाव रोड़ से काबू किया है । आरोपियों से पुछताछ में सामने आया है कि अक्षय नशा करने का आदी है वहीं नितेश आटो चलाता है। अक्षय पर पुर्व में आम्र्स एक्ट व मोबाईल स्नैचिंग के कुल 5 मामले दर्ज है । मामले में छीनी गई चैन को बरामद कर लिया गया है। पूछताछ के बाद आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके जेल भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर