शिमला में महिला दिवस समारोह, उपायुक्त ने नवाजी महिलाएं
- Admin Admin
- Mar 08, 2025

शिमला, 08 मार्च (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुक्रवार को गेयटी थियेटर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की औऱ महिलाओं को सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का उद्देश्य महिलाओं के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों पर चर्चा करना और उनके सशक्तिकरण के लिए प्रभावी कदम उठाना है। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं की भूमिका को मजबूत बनाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे।
उपायुक्त ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रही हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि शिमला शहर में ट्रैफिक प्रबंधन का जिम्मा महिलाएं संभाल रही हैं, जो उनकी काबिलियत और हौसले का प्रतीक है। साथ ही, हाल ही में शिमला जिला की दो बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किकबॉक्सिंग में पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में नशे का कारोबार घर-घर तक पहुंच चुका है और इसे जड़ से खत्म करने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा। उन्होंने माता-पिता से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों के साथ संवाद बनाए रखें और उन्हें नशे से दूर रखने के लिए समय दें।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि वर्ष 2025 तक शिमला को चिट्टा मुक्त करने के लिए पुलिस विभाग प्रयासरत है और इसमें महिलाओं की भूमिका अहम हो सकती है। उन्होंने कहा कि यदि परिवार में माँ, बहन, पत्नी या बेटी जागरूक होगी तो बच्चों को नशे से बचाया जा सकता है।
बाल संरक्षण समिति की अध्यक्ष संतोष शर्मा ने कहा कि हर महिला को कम से कम तीन अन्य महिलाओं की मदद करनी चाहिए, जिससे समाज में महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ज्योति राणा ने समाज में महिलाओं के प्रति सोच बदलने की जरूरत पर बल दिया, वहीं एचपीयू के इवनिंग स्टडीज विभाग की प्रिंसिपल मीनाक्षी पॉल ने महिलाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रशिक्षण देने की आवश्यकता जताई।
इस अवसर पर उपायुक्त ने प्रेरणा पट्टिका का अनावरण किया, जिसे प्रत्येक पंचायत में स्थापित किया जाएगा और वहां की प्रतिभाशाली बेटियों के नाम दर्ज किए जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, सुपरवाइजरों और पंचायतों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा लघु नाटिका तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा