बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसाेदिया ने किये बाबा महाकाल के दर्शन
- Admin Admin
- Dec 01, 2024
उज्जैन, 01 दिसंबर (हि.स.)। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रविवार सुबह अमावस्या पर बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंचे। इन दोनों ने भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया। वहीं दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी नंदी हॉल में बैठकर ध्यान किया।
इस दौरान राज्यपाल और सिसाेदिया एक दूसरे से दूर-दूर बैठे दिखे। वे दाेनाें करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठे रहे। इस दौरान उन्हाेंने बाबा महाकाल का जलाभिषेक, पूजन-अर्चन और भस्म रमाने तक के हर एक क्षण को महसूस किया। भस्म आरती के बाद उन्होंने चांदी द्वार से भगवान का पूजन-अर्चन किया और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।
दरअसल, बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर उज्जैन प्रवास पर पहुंचे हुए हैं। राज्यपाल रविवार सुबह 4 बजे महाकाल मंदिर पहुंचे। राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर अपनी धर्मपत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने आए हैं। जहां वे धोती पहनकर बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। उन्होंने नंदी हॉल में सबसे आगे बैठकर ज्योतिलिंग की विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इसके बाद नंदी हॉल में बैठकर कुछ देर तक ध्यान भी लगाया। उन्होंने भी चांदी द्वार पर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन किया और आशीर्वाद लिया। मंदिर समिति ने बिहार के राज्यपाल का सम्मान भी किया। साथ ही उनको महाकाल का प्रसाद भी दिया। दर्शन के बाद बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने कहा कि बाबा महाकाल के दर पर आकर बहुत प्रसन्नता हुई। मंदिर में दर्शन करने के बाद एक अलग ही अनुभूति होती है। उन्होंने मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं के साथ-साथ स्वच्छता को लेकर विशेष तारीफ की। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, अब तक मैं कई मंदिरों में दर्शन करने जा चुका हूं, लेकिन महाकालेश्वर मंदिर एक ऐसा मंदिर है, जहां कहीं भी गंदगी नजर नहीं आती। यहां की साफ-सफाई देखकर मुझे काफी प्रसन्नता हुई। बाबा महाकाल के दरबार में आने वाले सभी लोग स्वस्थ और प्रसन्न रहें, मैंने यही कामना बाबा महाकाल से की है।
मेरा अनुभव शिवमय रहा : मनीष सिसाेदियादिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद कहा कि आज का मेरा अनुभव शिवमय रहा। भगवान महाकाल के दरबार में होने वाली भस्म आरती अद्भुत है। बहुत अच्छा लगा। बाबा के चरणों में तो बैठना ही अपने आप में सौभाग्य है। महाकाल के दरबार में मैंने उनके सानिध्य का अनुभव किया और हर वक्त ऐसा लग रहा था जैसे मेरा अहंकार, मेरा डर, मेरी चिंताए सब पंचतत्व में विलीन हो रही हैं। कोई चिंता नहीं बची। कोई डर नहीं बचा। अहंकार नहीं बचे यही मांगा है। देश के सारे बच्चों के लिए अच्छी से अच्छी शिक्षा की व्यवस्था हो ऐसी प्रार्थना की है। उन्होंने भस्म आरती में हिस्सा लेने के बाद मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर भी संतोष जताया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मंदिर में व्यवस्थाएं की गई है, वह काफी शानदार है। इतनी अच्छी व्यवस्था, सभी अच्छी तरह सेवा कर रहे है। हर व्यक्ति जो यहां सेवा कर रहा है, मुझे भगवान शिव दिखाई दे रहे हैं। मैं सभी को नमन करता हूं।
सिसाेदिया ने भाजपा पर साधा निशाना-
आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यहां भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल के दरबार में सब एक हैं। यहां ऐसी व्यवस्था है कि सब चुनाव लड़ें और जनता अपने नेताओं को चुने। लेकिन, ऐसा नहीं होना चाहिए कि कोई चुनाव नहीं जीत पा रहा है तो दूसरे की हत्या कराने, तेजाब फेंकवाने या आग लगाने का प्रयास करे। भाजपा ने कल (शनिवार को) जो किया, वह सबसे घृणित कार्य था। अरविंद केजरीवाल दिल्ली के नेता हैं, जो बड़ी हिम्मत से काम करवाते हैं। लेकिन, भाजपा दिल्ली में चुनाव जीत नहीं पाती और उन्हें रास्ते से हटाने का प्रयास करती है। बाबा महाकाल से मैंने प्रार्थना की है कि भाजपा और केंद्र सरकार को सद्बुद्धि दें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे