फरीदाबाद, 18 दिसंबर (हि.स.)। फरीदाबाद में पुलिस ने गाड़ी चोरी करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से स्कूटी और स्विफ्ट कार मिली है। फरवरी में थाना एनआईटी फरीदाबाद में रूशील निवासी हाल किरायदार एनआईटी नंबर पांच ने शिकायत में बताया कि 7 फरवरी को रात के समय उसने अपनी स्कूटी घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह उठकर देखा तो स्कूटी वहां नहीं मिली। जिस पर मामला दर्ज किया गया था। मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा 65 की टीम ने आरोपी अनिल वासी मकान न. 640 जीवन नगर गोंछी फरीदाबाद को पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर पूछताछ के दौरान स्कूटी बरामद की। आरोपी अन्य वाहन चोरी के मामले में जेल में बंद था। आरोपी पर पहले भी में 17 मामले फरीदाबाद और 8 गुरुग्राम में चोरी और अवैध हथियार के दर्ज है। पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर