यौनकर्मियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

सिलीगुड़ी, 01 दिसंबर (हि.स.)। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर खालपाड़ा आउटपोस्ट की पहल पर स्वयंसेवी संगठन के सहयोग से रविवार को यौनकर्मियों के लिए एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर के माध्यम से यौनकर्मियों को स्वास्थ्य जांच के बाद आवश्यक दवाएं भी दिए गए। शिविर में सिलीगुड़ी थाना प्रभारी, खालपाड़ा आउटपोस्ट के ओसी, सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

इस दौरान स्वयंसेवी संगठन की तरफ से यौनकर्मियों को जागरूक करते बताया गया कि एड्स की बीमारी असुरक्षित यौन संबंधों, एड्स रोगी का खून चढ़ने व संक्रमित गर्भवती मां से उसके होने वाले बच्चे में हो सकती हैं। एड्स की बीमारी रोगी के छींकने, खांसने, हाथ मिलाने या साथ में खाना खाने से नहीं फैलती है। इसके साथ ही एड्स के कारण व बचाव के प्रति यौनकर्मियों को जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर