कोठियालसैंण में पेयजल संकट, डीएम से मिले ग्रामीण, पंप मरम्मत में देरी पर जताई नाराजगी
- Admin Admin
- Dec 04, 2024
गोपेश्वर, 04 दिसंबर (हि.स.)। चमोली जिला मुख्यालय पर कोठियालसैंण वार्ड में पिछले 18 दिनों से पेयजल की किल्लत ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। स्थानीय जल आपूर्ति पंप के खराब होने से पानी की सप्लाई ठप हो गई है और इससे रोजमर्रा के कामों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संकट से निजात पाने के लिए कोठियालसैंण के ग्रामीण बुधवार को जिलाधिकारी से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल पंप ठीक करने की मांग की। साथ ही पंप मरम्मत में हो रही देरी पर नाराजगी भी जताई।ग्रामीण धीरेंद्र गडोरिया, संदीप झिक्वाण और सरजीत ने बताया कि कोठियालसैंण को पेयजल आपूर्ति करने वाला हाईड्रम पंप 18 नवंबर से खराब है। इस बारे में जल संस्थान को सूचना दी गई थी, और विभाग ने दो दिन में पंप ठीक करने का आश्वासन दिया था। लेकिन दो सप्ताह बीतने के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।पानी की किल्लत के कारण स्थानीय निवासियों को दैनिक कार्यों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि जल संस्थान को जल्द से जल्द पंप को ठीक करने के निर्देश दिए जाएं, ताकि इस समस्या का समाधान हो सके और लोगों को राहत मिल सके।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल