
फरीदाबाद, 27 मार्च (हि.स.)। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में अग्रवाल कॉलेज में पढऩे वाले फस्र्ट ईयर के 18 वर्षीय नितेश की चाकू से गोदकर उसी के कॉलेज में पढऩे वाले युवक ने निर्मम हत्या कर दी। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तुरंत आनन-फानन में युवक बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा तो वही परिजनों की शिकायत के बाद आगामी कार्रवाई में पुलिस जुटी है। इस बारे जानकारी देते हुए मृतक के पिता संतोष कुमार ने बताया कि उनका बेटा रितेश जिसकी उम्र 18 साल है वह अग्रवाल कॉलेज में पढ़ाई करता है उसी के कॉलेज में पढऩे वाले युवक ने उनके बेटे की चाकू से गोद का हत्या कर दी है अब वह आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग करता है। हालांकि पुलिस को शिकायत दे दी है। बल्लभगढ़ थाना शहर प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कॉलेज में पढऩे वाले दो युवकों के बीच में आपसी बात को लेकर कोई झगड़ा हुआ था जिसमें एक लडक़े ने दूसरे लडक़े को चाकू मार दिए जिसके चलते उसे लडक़े की मृत्यु हो गई है फिलहाल परिजनों निस शिकायत दे दी है जल्द ही कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर