मुख्यमंत्री ममता पर सुकांत मजूमदार ने साधा निशाना, कहा : कुर्सी से हटाकर रहेंगे
- Admin Admin
- Apr 03, 2025

कोलकाता, 03 अप्रैल (हि. स.)। शिक्षक नियुक्ति मामले में पूरे एसएससी पैनल को रद्द करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सीधे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने राज्य प्रशासन और एसएससी अधिकारियों की भी आलोचना की।
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के बदमाशों और चोरों की वजह से कई परिवार आज सड़क पर आ गए हैं। हम हार नहीं मानेंगे। ममता बनर्जी को कुर्सी से हटा कर रहेंगे। रामनवमी बीतते ही, भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर पूरी ताकत आंदोलन शुरू करेगी।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार यानी तीन अप्रैल को एसएससी से संबंधित मामले में अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले को बरकरार रखा । जिससे लगभग 26 हजार शिक्षकों और कर्मचारियों की नौकरी चली गईं। इसके जवाब में सुकांत मजूमदार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आज जो फैसला दिया है उसका मतलब है कि 25,573 लोग जिन्होंने अपनी नौकरी खो दी है, जो 2016 से काम कर रहे थे, उनके परिवार हैं। आज, जो लोग योग्य थे, जिन्होंने परीक्षा पास की और नौकरी पाई, उनकी भी नौकरियां चली गईं। ममता बनर्जी ने अयोग्य लोगों की नौकरियां बचाने के लिए 26 हजार लोगों की नौकरियों की बलि दे दी। इसके लिए तृणमूल कांग्रेस और उसकी मुखिया ममता बनर्जी तथा उनके साथी जिम्मेदार हैं।
मजूमदार ने सवाल उठाया कि योग्य और अयोग्य नौकरी चाहने वालों को अलग क्यों नहीं किया जा सकता? यदि ऐसा किया जा सका होता तो केवल अयोग्य लोग ही अपनी नौकरी खोते, जबकि सक्षम लोग अपनी नौकरी बरकरार रख पाते। इसके बाद सुकांत मजूमदार ने चेतावनी दी कि उनकी पार्टी योग्य लोगों के प्रति इस तरह का उत्पीड़न और अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा