फरीदाबाद : सडक़ हादसे में युवक की मौत

फरीदाबाद, 10 अप्रैल (हि.स.)। फरीदाबाद जिले के मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर शाहपुरा गांव के पास गुरुवार एक भीषण सडक़ हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक राइडर दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथी धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार टक्कर लगने के बाद धर्मेंद्र फ्लाईओवर से नीचे गिर गए। दिनेश बाइक समेत कार के नीचे फंस गए। कार सवार उन्हें लगभग 200 मीटर तक घसीटता ले गया। घायल धर्मेंद्र को फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। मृतक दिनेश बडौली गांव के रहने वाले थे। उनके बुआ के बेटे जीत सिंह ने बताया कि दिनेश के माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका था। वह तीन भाई और तीन बहनों में से एक थे। दिनेश ने अपने और दो भाइयों की शादी की जिम्मेदारी उठाई थी। उनकी पत्नी छह महीने की गर्भवती है। उन्होंने अपनी बहन की शादी भी तय कर दी थी। दिनेश गांव में परचून की दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। हादसे के समय वह अपने पड़ोसी धर्मेंद्र के साथ दुकान का सामान लेने जा रहे थे। जीत सिंह के अनुसार दिनेश की मृत्यु से परिवार की आर्थिक स्थिति और भी कमजोर हो जाएगी, क्योंकि वह घर के मुख्य कमाने वाले सदस्य थे। सभी का पालन पोषण कर रहा था। वह चाहते हैं कि दोषी कार ड्राइवर के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करें और दिनेश के परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराए। वहीं मामले में सदर थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल के शवगृह में भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। वहीं दूसरे घायल की हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है। पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई और घायल के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर