फसल नुकसान पर किसानों को दी जाएगी त्वरित राहत : कृषि मंत्री
- Admin Admin
- Apr 10, 2025
लखनऊ, 10 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में गुरूवार काे अचानक बदले मौसम के मिजाज और कई जिलाें में हुई बारिश से फसलों को हुए नुकसान पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्हाेंने कहा कि स्थलीय निरीक्षण कर फसलों काे हुए नुकसान का तुरंत जायजा लें।
कृषि मंत्री ने कहा कि वर्षा तथा आंधी-तूफान के कारण जो भी फसलों को नुकसान हुआ है उसकी भरपाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत की जाएगी। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार उन्हें फसल नुकसान पर पूरी राहत उपलब्ध कराएगी।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन



